हरियाणा

शिकायत करें वाले पत्रकार के साथ ही बदसलूकी

सरकार को चुना लागने वालों के खिलाफ नही हुई कार्रवाई

सत्यखबर, उकलाना – खबर उकलाना से है जहां पर पत्रकार को सरकार की मदद करना भारी पड़ा। जी हां आज हम आपको एक ऐसी सच्चाई से अवगत करवा रहे हैं जिसको सुनकर के आप दंग रह जाएंगे। आइए आप को समझाते हैं पूरा मसला क्या है उकलाना में कार्य कर रहे हमारे सवांददाता अमित वर्मा ने लगातार मिल रही परिवहन की शिकायतों का जायजा लिया। जिसमें पाया कि उकलाना से अग्रोहा रूट पर चलने वाली सरकारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर मिलीभगत करके बहुत सारी सवारियों को अपना बताकर उनके टिकट नहीं काटते।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

ऐसी जानकारी प्राप्त होने पर अमित वर्मा ने इसकी शिकायत GM हिसार को की। GM हिसार ने कार्यवाही करते हुए इस पर जांच के आदेश दिए लेकिन यह बात ड्राइवर-कंडक्टर को नागवार गुजरी। उन्होंने कुछ अपने साथियों को बुलाकर सवांददाता अमित वर्मा को धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत उन्होंने उकलाना पुलिस स्टेशन में भी की लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

रोडवेज निरीक्षण टीम ने की पत्रकार के साथ बदतमीजी – बगैर वर्दी के पहुंची टीम हाथापाई पर हुई उतारू
इसके बाद ताजा घटना यह घटी कि दोबारा से GM हिसार को इस मामले से अवगत करवाया गया। GM हिसार के आदेश के बाद एक चेकिंग की टीम उकलाना से अग्रोहा रोड पर पहुंची। साहू गांव के समीप इस टीम ने निरीक्षण किया तो निरीक्षण टीम और ड्राइवर के बीच ऐसी मिलीभगत हुई कि उन्होंने कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मिलकर सवांददाता अमित वर्मा के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। बगैर वर्दी के पहुंची निरीक्षण टीम सवांददाता के साथ हाथापाई पर उतारू हो गई। GM के आदेशों को दरकिनार करते हुए टीम ने मनमानी तरीके से पत्रकार के साथ बदसलूकी की जो कि एक वीडियो क्लिप में कैद हो गई।

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल
Haryana: हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने मीनू बैनीवाल, देखिये पूरी लिस्ट

अब देखने वाली बात यह है कि बगैर वर्दी के निरीक्षण टीम मनमानी तरीके से सरकार को फायदा पहुंचाने की बजाय ड्राइवर-कंडक्टर से मिलीभगत करके और एक सवांददाता के साथ बदसलूकी करके अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है। और पूरे मामले को गोलमाल करना चाहती है। अमित वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत CM विंडो पर भी की जाएगी।

Back to top button