राष्‍ट्रीय

शिक्षा देना एक महान और पवित्र कार्य : एसडीएम

सफीदों, (महाबीर):
शिक्षा देना एक महान और पवित्र कार्य है। यह बात रविवार को एसडीएम मनदीप कुमार ने राजीव कालोनी में एंजेल्स पैराडाइस प्ले स्कूल के उद््घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही मनुष्य श्रेष्ठ एवं महान बनता है इसलिए दुसरों को शिक्षित करना एक पवित्र कार्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नित का आधार होता है तथा शिक्षा से संस्कार भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने एंजेल्स पैराडाइस प्ले स्कूल के डायरेक्टर देवेन्द्र शर्मा को शिक्षण संस्थान खोलने पर शुभकामाएं भी दी।

यह भी पढ़े :- सत्संग, सेवा व सुमिरन के भाव से मनेगा दिव्य गीता महोत्सव – विजयपाल सिंह

इस अवसर पर विधायक जसबीर देशवाल, एचएसएससी सदस्य विजयपाल सिंह एडवोकेट, समाजसेवी राजबीर शर्मा लुदाना, बीईओ डा. नरेश वर्मा, कानूनगो मांगे राम ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता रानी, कृष्ण कुमार, राजेश वशिष्ठ, विक्रम मलिक, खजान चंद शर्मा, सतपाल, राकेश व अशोक भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

Back to top button