शिक्षा भारती स्कूल के तनुज ने कुश्ती में जीता कांस्य पदक
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
– हिसार के गांव कापड़ों में विशाल कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। वहीं गांव उझाना स्थित शिक्षा भारती मॉडल स्कूल के विद्यार्थी तनुज ने भी कुश्ती दंगल में 37 किग्रा. भार वर्ग में हिस्सा लिया था। तनुज ने अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़तेे हुए कुश्ती में तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करने पर तनुज को 11 सौ रूपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा भारती स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेलों में भी अग्रणी रहता है। यही कारण स्कूल के खिलाड़ी किसी न किसी प्रतियोगिता में पदक अवश्य प्राप्त करते रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमनदीप बिढाण, सह संस्थापक प्रवीण कुमार ने कोच अनिल कुमार व खिलाड़ी तनुज को अच्छे प्रदर्शन की बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।