शिक्षा विभाग का आइकन सोंग बना, पढूँगा सरकारी में
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिंगवाल के राजनीति शास्त्र प्रवक्ता मक्खन लाल द्वारा लिखित व गाया गया तथा हिंदी प्राध्यापक जगबीर दूहन द्वारा निर्देशित गीत पढूंगा सरकारी में, शिक्षा विभाग का आइकॉन गीत बन गया। हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रणवीर सिंह ऑडिटोरियम में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप कुमार डागर, जींद की शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल, प्राचार्य गुरुमुख मोर व विभिन्न जिलों से आए हुए 4 हजार शिक्षाविदों की उपस्थिति में मंडलस्तरीय वर्कशॉप में गीत को रिलीज किया गया। प्रदीप कुमार डागर ने कहा कि यह गीत सरकारी विद्यालय में दाखिला के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेगा तथा अध्यापकों की भी सकारात्मक भूमिका को चिन्हित करेगा। डीईओ सुनीता रूहिल ने कहा कि सिंगवाल टीम का यह प्रयास अति सराहनीय है। जिसने सरकारी विद्यालयों की वस्तुस्थिति से समाज को अवगत करवाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर प्राध्यापक राजेश गर्ग, शमशेर नैन, प्राचार्य किताब सिंह मोर, रामप्रसाद शर्मा तथा सतवीर शर्मा उपस्थित रहे।