हरियाणा
शिक्षा विभाग की ओर से नलोई विद्यालय को मिली राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट की सौगात
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – गांव नलोई के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट की सौगात शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। जिसके माध्यम से समाज सेवा के लिए स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा। विद्यालय को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट मिलने से बच्चों और अध्यापकों, ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य सुरेश श्योराण ने बताया की इस सत्र से विद्यालय को सेवा योजना यूनिट के लिए पत्र मिला है हम इसके लिए लिए पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को समाज मे रहकर सर्वागीण विकास के लिए तैयार किया जाता है और समय समय पर स्वछता, जागरूकता रैली, रक्तदान, नशा मुक्ति, पौधरोपण के बारे में बच्चों को आगे बढ़ने के बारे में जागरूक किया जाएगा।