हरियाणा
शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ते तापमान को देखकर निजी व सरकारी विद्यालयों के समय में बदलाव के आदेश जारी
सत्यखबर, सतनाली मंडी (मुन्ना लाम्बा)
गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महेंद्रगढ़ के उपायुक्त ने घोषणा की है कि जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में 25 मई से 31 मई के बीच समय में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने आदेश जारी करते हुए बताया कि है 25 से 31 मई के बीच सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। उपायुक्त गरीमा मित्तल ने कहा कि जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही गर्मी को मध्यनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं ताकि बढ़ते तापमान के प्रभाव से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से प्रत्येक निजी व सरकारी विद्यालयों को आदेश के प्रति सूचित कर दिया गया है तथा कोई भी विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।