श्री गणपति महोत्सव को लेकर सौंपे निमंत्रण पत्र
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आगामी 2 सितंबर से 6 सितंबर तक जींद में आयोजित होने वाले चार दिवसीय पांचवें श्री गणपति महोत्सव को लेकर अग्रवाल युथ क्लब जींद के पदाधिकारियों ने सफीदों में यहां के गण्यमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र सौंपे। निमंत्रण पत्र वितरण की इस कड़ी में इस समारोह के विशिष्टातिथि एवं अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवचरण के प्रतिष्ठान पर संस्था के पदाधिकारी पहुंचे और उन्हें समारोह का निमंत्रण पत्र दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीण मित्तल, अखिल गुप्ता, जतिन गर्ग, रोहित गोयल व आशीष तायल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। निमंत्रण देते हुए जींद से आए पदाधिकारियों ने बताया कि 2 सितंबर सोमवार को प्रात: 12 बजे श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी और हर रोज देश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा कीर्तन आयोजित किए जाएंगे। समारोह के अंतिम दिन 6 सितंबर को प्रात: 8 बजे आरती व हवन, दोपहर 12 बजे भंडारा, सांय को श्री गणपति विसर्जन यात्रा व रात्रि 7 बजे श्री गणपति विसर्जन किया जाएगा।
अपने संबोधन में समाजसेवी शिवचरण गर्ग ने कहा कि यह गणपति महोत्सव अपने आप में अद्वितीय एवं ऐतिहासिक होगा और लोगों पर कई दिनों तक श्री गणपति जी के आशीर्वाद की अमृतवर्षा होगी। उन्होंने कहा कि श्री गणेश विघ्नहरता है। श्री गणेश भगवान की पूजा के बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है। श्री गणेश कष्टों को हरने वाले और मंगलकारी हैं और उनकी कृपा से सब बाधाएं दूर हो जाती हैं।