हरियाणा

श्री संगमेश्वर संघ ने शहर को गंदगी मुक्त बनाने के लिए चलाया सफाई अभियान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- पिछले 15 दिनों से सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के चलते शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिसके कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है और बीमारियां आदि फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके निदान के लिए कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में श्री संगमेश्वर महादेव संघ के सदस्यों ने अपना अभियान शुरू कर दिया है। प्रधान सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग चुके हैं। शहर में फैली गंदगी को देखते हुए संघ द्वारा सफाई अभियान के दौरान गंदगी को साफ किया जाएगा। संरक्षक रमेश मित्तल ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों व दुकानों के आसपास सफाई रखें और लोगों को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने क्षेत्रवासियों अन्य संस्थाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि शहर को गंदगी से मुक्त करवाया जा सके। इस अवसर पर सुरेन्द्र

गोयल, रमेश मित्तल, संजय मित्तल, राहुल सिंगला, प्रदीप शर्मा, नितिन गोयल, विजय गुप्ता, राजा, नरेश गर्ग व हरीश बंसल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button