संघर्षशील महिला केन्द्र की कार्यकत्र्ताओं ने बसों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
संघर्षशील महिला केन्द्र के कार्यकत्ताओं ने बसों की कमी को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। संघर्षशील महिला केन्द्र की कार्यकत्र्ता ज्योति ने कहा कि छात्राओं को स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों में आने के लिए बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ज्योति ने बताया कि एक तरफ तो सरकार छात्राओं के लिए फ्री बस पास की सुविधा दे रही है, दूसरी तरफ रूटों पर बसों की संख्या नाममात्र है और जिस कारण उन्हें निजी वाहनों में पैसे लगाकर शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना पड़ता है, जिसके कारण विद्यार्थियों को आॢथक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नरवाना से किठाना रूट पर केवल एक ही बस चलती है और उसका भी कोई समय निश्चित नहीं है। इसके अतिरिक्त नरवाना से टोहाना वाया धरौदी, कर्मगढ़, कान्हाखेड़ा, फुलियां, लोहचब, राजगढ़ ढोबी, कन्हड़ी रूट पर कोई बस नहीं चलती। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मांगें रखते हुए कहा कि महिलाओं के लिए विशेष बस सेवा शुरू की जाए, बसों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाई जाए, जिन रूटों पर बस सेवा नहीं है वहां राज्य परिवहन की बस सेवा शुरू की जाए, हर गांव में बस स्टैंड का निर्माण किया जाए, एक रूट-एक पास को सख्ती से लागू करवाया जाए तथा प्राईवेट बसों में भी लागू करवाया जाए। इस अवसर पर ज्योति, अनिता, नीलम, रोजी, प्रवीण, पूनम, मीना, पूजा, सोनू व सोनिया आदि सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहीं।