हरियाणा

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला जली, मौत

पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया जलाकर मारने का आरोप, मामला दर्ज

सत्यखबर, सफीदों – उपमंडल के गांव रामनगर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। वहीं इस मामले में मृत्तक नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जलाकर मारने के आरोप लगाए हैं। इस मामले नवविवाहिता के पिता बलबीर ने बताया कि उसकी बेटी निशा (21) का उन्होंने करीब 3 महीने पहले पूरे धूमधाम के साथ रामनगर गांव के सचिन के साथ शादी की थी। जब से निशा रामनगर गई तभी से उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करने लग गए थे और उसके साथ लगातार मारपीट करते रहे। रोज के झगड़ो को लेकर कई बार पंचायतें हुई और आपस में सुलह हुई लेकिन उसके बाद भी तंग करने व मारपिटाई का सिलसिला जारी रहा। इसी को लेकर अपै्रल माह में जींद में पति सचिन, ननद रीना व बहनोई राकेश के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया था, उस मामले में भी समझौता हो गया था। बलबीर ने बताया कि कई दिन पहले वह अपना पेपर देकर वापिस रामनगर आई तो उसके साथ फिर से झगड़ा किया गया। निशा के साथ जुल्म की प्रकाष्ठा यहां तक पहुंच गई कि ससुराल वालों ने उसे जलाकर मार डाला। गांव के सरपंच ने उन्हे फोन करके सूचना दी कि उनकी बेटी के साथ कोई दिक्कत है। जब वे गांव में आए तो पाया कि उनकी बेटी निशा जली हुई मरी पड़ी है। इस मामले में की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल सफीदों से जींद रेफर कर दिया गया। निशा के शव का जींद के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर ससुर ओमप्रकाश, सास रामरती, पति सचिन, ननद रीना व मोनू तथा बहनोई राकेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर एसएचओ रामनिवास ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button