हरियाणा

सड़क दुर्घटना में हुई एएसआई की मृत्यु पर एचडीएफसी बैंक ने दिया उनकी पत्नी व बेटों को 30 लाख का चैक

सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) – 26 जून मधुबन इंटर कोर्स में गए इएएसआई सुभाष चंद बेल्ट नंबर 875 की 11 जनवरी 2019 को गांव कंबोजपुरा जिला करनाल के पास सड़क दुर्घटना में मौत होने पर बुधवार को एचडीएफसी बैंक ने उनकी पत्नी भतेरी, बड़ा बेटा प्रदीप कुमार व छोटे बेटे सुनील कुमार को 30 लाख रूपये का चैक दिया। यह चैक डीएसपी पुष्पा खत्री, बैंक मैनेजर गौरव भाटिया, एसआईएस सुरेश कुमार, डब्ल्यू आई सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार ने दिया।

Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा
Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा

ज्ञात रहे 11 जनवरी 2019 को गांव साहुवाला जिला सिरसा निवासी जो मधुबन में कोर्स पर गए हुए थे। वह गांव कंबोजपुरा के पास पैदल आ रहे थे तो उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी मौत हो गई। एएसआई का एचडीएफसी बैंक में खाता होने के कारण उनकी पत्नी व दो बेटों को एचडीएफसी की तरफ से 30 लाख रूपये चैक दिया गया।

Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड
Haryana News: 15 लाख लेकर खाकी हुई काली, SIT इंस्पेक्टर तेजराम गिरफ्तार और सस्पेंड

Back to top button