हरियाणा

सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बरवाला में निकाली गई जागरूकता रैली

सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जब से सरकार ने नया कानून बनाया है। इसी कड़ी को लेकर आज बरवाला शहर के महाराजा अग्रसेन चौक पर डीएसपी संजय कुमार व बरवाला थाना प्रभारी संदीप कुमार ने एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल लोगों को फूल देकर सड़क सुरक्षा को लेकर कानून के उपयोग करने की जानकारी दी। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि लोग अक्सर सड़क सुरक्षा को लेकर कानून का दुरूपयोग करते हैं। अक्सर बहुत से लोग अपने दुपहिया वाहन चालक कभी भी अपने वाहन पर हेलमेट का उपयोग नहीं करते।

गाड़ी के सभी कागजों को पूरा नहीं रखते गाड़ी चालाक गाड़ी चलाते वक्त अपनी गाड़ी में सीट बैल्ट का उपयोग नहीं करते। जिसके चलते साल भर में कितने सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। सरकार ने इसी दृष्टि को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर कानून में बड़े बदलाव किए हैं। जिसे हम सड़क सुरक्षा को लेकर आज लोगों को जागरूक करने को लेकर आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की के लोग सडक सुरक्षा को लेकर कानून का पालन करें और अपने व्हीकल के सभी कागजात को पूरा रखें जिससे कि वह खुद चालान की प्रकिया से बच सके !भविष्य में हमारा ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Retirement Age:
Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब इस उम्र में मिलेगी रिटायरमेंट

दोपहिया वाहन चालकों व गाड़ी चालकों को साफ लहजे में दी चेतावनी अपनी सभी गाड़ी व व्हीकल के कागजों को पूरा रखे व हेलमेट का जरूर उपयोग करें अन्यथा वाहन चालकों को चालान की प्रकिया से गुजरना पडेगा।

UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड
UPI Alert: UPI यूजर हो जाएं सावधान, ऐसे हो रहा है नया फ्रॉड, जानें जल्दी

Back to top button