हरियाणा

सडक़ों में गड्डो से हादसों का शिकार हो रहे वाहन चालक

सत्यखबर,तरावड़ी( रोहित लामसर  )

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
कस्बे के वार्ड नंबर-9 के पास नत्था सिंह कालोनी में सडक़ों पर बने गड्डों से वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। सडक़ों के गड्डों के कारण एक तरफ जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए भी  सडक़ में यह गहरा गड्डा सिर-दर्द बना हुआ है। जानकारी देते हुए नितेश, भीम सिंह, शिव कुमार राणा, शिवम, सुनील, गोपाल, सतनाम समेत अन्य लोगों ने बताया कि गड्डे के कारण सडक़ पर आना-जाना मुश्किल हो रहा है। कई बार तो गड्डे में पानी भर जाता है तो आने-जाने वाले वाहन चालकों को गड्डा दिखाई नही देता। जिससे गड्डों में वाहन जाने से अचानक हादसा हो जाता है और वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। इधर स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां पर एफ.सी.आई. के साथ-साथ कई राईस मिल और गोदाम भी हैं। ओवरलोड वाहन आते-जाते रहते हैं। लेकिन सडक़  में यह गहरा गड्डा शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। लोगों ने मांग की है कि इस गड्डे की समस्या का समाधान करवाया जाए। ताकि हादसों से बचा जा सके।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button