हरियाणा

सत्ता पक्ष के दवाब के चलते नहीं हो सकी नगरपालिका की हाउस की बैठक

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – सोमवार को प्रस्तावित नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक सचिव व अन्य अधिकारियों के बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में नहीं आने के बाद आयोजित नहीं हो सकी जिसके बाद चेयरमैन श्रवण कुमार अपने समर्थक पार्षदों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। चेयरमैन श्रवण कुमार ने कहा कि जब तक नगरपालिका हाउस की बैठक आयोजित नहीं करवाई जाती तब तक वे रोजाना धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के मकानों व दुकानों के लगभग 300 नक्शे तथा शहर के अन्य विकास कार्य ठप पड़े हैं लेकिन अधिकारी हर बार कोई न कोई नया बहाना बनाकर या बिना किसी पूर्व सूचना के अवकाश पर रहकर हाउस की बैठक नहीं होने देते।

चेयरमैन श्रवण कुमार व अन्य पार्षदों ने शहरवासियों से धरने पर पहुंचकर समर्थन देने की अपील की है। वहीं नारायणगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक आयोजित करवा कर शहरवासियों के लगभग 300 मकानों एवं दुकानों के नक्शे व शहर के अन्य लम्बित कार्य पूरा करवाने की बजाय सत्ता पक्ष की निम्र स्तर की राजनीति में उलझकर पार्षदों के दो गुटों के आपसी मतभेद सुलझाने का प्रयास करने का बात कह कर बैठक नहीं होने के पीछे के असल कारण को छिपाना चाहना चाहते हैं जबकि सच्चाई है कि नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद व विधायक द्वारा जगदीप कौर के पक्ष में वोट डालने के बावजूद श्रवण कुमार चुनाव जीत कर चेयरमैन बने थे और तभी से अधिकारियों द्वारा उन्हें सहयोग नहीं दिया जा रहा।

इस धरने में चेयरमैन श्रवण कुमार, नपा उपाध्यक्ष मनिका अग्रवाल, पार्षद सुधा शर्मा, पार्षद नीलम वालिया, पार्षद वीना चानना, पार्षद डा. सुरेश धीमान, पार्षद प्रवीण नामदेव, पार्षद राखी देवी सहित शहरवासी पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एवं कांग्रेस नेता अशोक मेहता, राम सिंह कोड़वा, धूम सिंह नगौली, तेज पाल शर्मा, हरबिलास रज्जु माजरा, मूलक राज, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष संजीव वर्मा, देश बंधु जिंदल, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अमित वालिया, बार एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर ढींडसा, सुखविन्दर नारा, अमित अग्रवाल, मदन चानना, सुरिन्द्र आर्य, डा. राज गोपाल मौदगिल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि चेयरमैन श्रवण कुमार पूर्व में भी नगरपालिका की हाउस की बैठक करवाए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ चुके हैं और जिला उपायुक्त को भी शिकायत कर चुके हैं जिसके बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम नारायणगढ़ को हाउस की बैठक करवाने के लिए नामजद अधिकारी भी नियुक्त किया था लेकिन राजनीतिक दवाब के चलते एसडीएम भी हाउस की बैठक नहीं करवा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button