सफीदों उपमंडल में 21434 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद – एसडीएम
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – एसडीएम मनदीप कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों व पिल्लूखेड़ा खण्ड की मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक कुल 21434 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सफीदों मंडी में 12189 तथा पिल्लूखेड़ा में 9245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। प्रशासन द्वारा इस उपमंडल की सफीदों व पिल्लूखेड़ा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीदने के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसानों की सुविधा के लिए मंडी में बिजली, पानी, शौचालय, बारदाने व अन्य व्यवस्थाओं का पूरा प्रबंध किया गया है। गेहूं के सीजन के दौरान आढ़तियों व किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया की वे अपनी गेहूं की फसल को पूरी तरह से साफ करके व सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि उनकी खरीद में किसी भी प्रकार की अड़चन ना आए। आढ़तियों को चाहिए कि वे अपनी-अपनी दुकानों पर तिरपाल, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का पूरा प्रबंध रखें। उन्होंने खरीद एजेंसियों से कहा कि सभी खरीद एजेंसियां अपने-अपने दिनों के अनुसार सुचारू तरीके से गेहूं खरीद व उठान का कार्य करें ताकि मंडी में अनाज व बोरियों की अनावश्यक भीड़ ना हो। उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे सीजन के दौरान मंडियों व खरीद केंद्रों का समय-समय पर निरिक्षण करें ताकि कोई भी समस्या आने पर उसे समय रहते हल किया जा सके।