सफीदों पालिका मे बड़ी हेराफेरी की शिकायत, निकासी नालियों की पाईपों व लोहे मे नहीं मानकों से आधी शक्ति
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – निकासी व्यवस्था की पीवीसी पाईपों व लोहे की जालियों मे निर्धारित मानकों के अनुरूप सामग्री प्रयोग करने की मांग के बाद, कथित रूप से मानकों से करीब आधी शक्ति की पाईप व लोहा प्रयोग किए जाने से खफा स्थानीय आदर्श कालोनी के अनेक वासियों ने आखिर इसकी शिकायत मु़ख्यमंत्री को भेजी है जिसकी प्रतियां जिला के उपायुक्त, सफीदों के एसडीएम व सफीदों नगरपालिका के सचिव को भी भेजी गई है।
शिकायत करने वाले दर्जन भर कालोनीवासियों दासाराम, रमेश जैन, पर्वलकुमार, कृष्णादेवी, हरीओम, विजय कुमार, शमशेर, राममेहर, बलबीर, प्रवीन, ईश्वर सिंह व महेंद्र सिंह मे इस कालोनी के रामदास प्रजापत भी शामिल हैं जो जिला भाजपा के सचिव भी हैं। आरोप है कि वार्ड 14 की आदर्श कालोनी मे निकासी नालियों को कवर करने के काम मे प्रयोग किए गए पीवीसी पाईप की शक्ति करीब आधी है, जनस्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार ऐसी नालियों के निर्माण मे 20 फुट लंबे पाईप का वजन 2 किलोग्राम होना चाहिए जबकि साढे सोलह किलोग्राम का पाईप प्रयोग किया गया है और अत्यंत पतली व कमजोर लोहे की पत्तियां जालियों मे प्रयोग की गई हैं।
शिकायतकत्र्ता रामदास प्रजापत ने मंगलवार को बताया कि पूरे शहर मे इस तरह निकासी नालियों को कवर किया गया है और कहीं भी निर्धारित मानकों के अनुसार पीवीसी पाईपों के चारों तरफ सीमेंट-कंकरीट नही बिछाया गया है। ऐसे मे अनेक जगह नालियां व जालियां निर्माण के महीना-दो महीने के भीतर ही टूट गई हैं। आरोप है कि बड़े बजट को पालिका प्रशासन के स बन्धित लोगों ने मिलजुल कर हड़प कर लिया है। बता दें कि निकटवर्ती शिव कालोनी मे भी ऐसी हेराफेरी की शिकायतें हैं जहां कहीं पाईप तो कहीं जालियां टूट चुकी हैं। इसकी एक कालोनीवासी ने चौकसी विभाग को शिकायत करते जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।