हरियाणा

सफीदों में हुई 2 मोटरसाइकिलें चोरी

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के पटवार भवन व रामपुरा रोड़ से 2 मोटरसाइकिलें चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। उपमंडल के गांव बागडू खुर्द के रोहतास ने सफीदों पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह पटवार भवन में किसी कार्य से आया हुआ था। जब वह कार्य करके वापिस लौटा तो उसकी सप्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नंबर एचआर 33 सी 7651 नदारद मिली। उसने अपनी मोटरसाइकिल को आसपास काफी ढूंढा लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा।

वहीं दूसरी घटना में सफीदों निवासी रमेश ने अपनी शिकायत में कहा कि नगर के रामपुरा रोड से उसकी हीरो होण्डा मोटरसाइकिल नंबर एचआर08ई71996 चोरी हो गई। सफीदों पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button