हरियाणा

समाज को जागरूक करने में कलाकारों का अहम योगदान – सुनील गहलावत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – समाज को जागरूक करने में कलाकारों का अहम योगदान होता है। यह बात समाजसेवी सुनील गहलावत ने कही। वे मंगलवार को नगर के चन्नी चौंक पर स्टूडियों में उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सफीदो क्षेत्र के कलाकारों को यह स्टूडिय़ों बड़ी राहत प्रदान करेगा। इसके लिए कलाकार सोनू सिंघानिया एवं मनीष मुआना बधाई के पात्र हैं।

Haryana : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 3427 TGT की भर्ती होगी, 4550 शिक्षक होंगे प्रमोट

इस स्टूडियो के खुल जाने से सफीदों के अलावा साथ लगते विभिन्न शहरों के कलाकारों को निश्चित रूप से लाभ पहुंचेगा। इसके माध्यम से क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी। एक कलाकार अपनी कला के माध्यम से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाने व समाज को जोडऩे का काम करते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सोनू सिंघानिया, नरेश रताखेड़ा, हरपाल रंगा, जोगिंद्र सक्सेना, सुनील भुक्कल, यशपाल कंचन, भीम जवाला व नवीन सोनी मौजूद थे।

DA Hike:
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुआ ये बड़ा बदलाव, अब जीरो से शुरू होगी गणना

Back to top button