समाज को जागरूक करने में कलाकारों का अहम योगदान – सुनील गहलावत
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – समाज को जागरूक करने में कलाकारों का अहम योगदान होता है। यह बात समाजसेवी सुनील गहलावत ने कही। वे मंगलवार को नगर के चन्नी चौंक पर स्टूडियों में उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सफीदो क्षेत्र के कलाकारों को यह स्टूडिय़ों बड़ी राहत प्रदान करेगा। इसके लिए कलाकार सोनू सिंघानिया एवं मनीष मुआना बधाई के पात्र हैं।
इस स्टूडियो के खुल जाने से सफीदों के अलावा साथ लगते विभिन्न शहरों के कलाकारों को निश्चित रूप से लाभ पहुंचेगा। इसके माध्यम से क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी। एक कलाकार अपनी कला के माध्यम से लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाने व समाज को जोडऩे का काम करते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सोनू सिंघानिया, नरेश रताखेड़ा, हरपाल रंगा, जोगिंद्र सक्सेना, सुनील भुक्कल, यशपाल कंचन, भीम जवाला व नवीन सोनी मौजूद थे।