सरकारी कन्या स्कूल डूमरखां की छात्राएं रही अव्वल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जहां परीक्षा परिणामों में प्राइवेट स्कूलों का बोलबाला रहता था, वहीं सरकारी स्कूल भी अब पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डूमरखां की छात्राओं ने विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए 12वीं कक्षा में 10 मेरिट और दसवीं कक्षा में 8 मेरिट लेकर परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। प्राचार्य किताब सिंह मोर ने बताया कि 12वीं कक्षा में पारुल पुत्री कुलदीप शास्त्री ने 92 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अनु पुत्री कृष्ण कुमार ने राजनीतिक विज्ञान में 100 अंक हासिल करते हुए 459 अंक प्राप्त किए। दसवीं कक्षा में सीमा पुत्री फखरुद्दीन ने 446 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं स्कूल का शानदार परीक्षा परिणाम आने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तत्पश्चात खुली जीप में मैरिट प्राप्त छात्राओं का गांव में विजयी जुलूस निकाला गया।