हरियाणा

सरकार के खिलाफ लामबद्ध हुए आरएमपी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे बड़ा आंदोलन

सत्यखबर,नरवाना  (गुलशन चावला )

 अपनी मांगो  को लेकर आर.एम.पी. एसोसिएशन की एक जिला स्तरीय बैठक  जिला प्रधान डॉ० रणवीर राठी  की अध्यक्षता में हुई  इस मीटिंग में  उन्होंने कहा कि बिना संगठन की मजबूती के कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। अगर सरकार ने हमारी  3  मांगे नहीं मानी  तो हम बड़ा आंदोलन करेंगेजिसकी जिसकी जिमेवारी सरकार  की होगी  सरक़ार  की मुश्किलें  बढ़ती जा रही है आये  दिन किसी  विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर  धरने पर्दर्शन करते रहते है अभी आंगनवाड़ी कर्मचारियों  का मामला शांत नहीं हुआ आरएमपी डॉक्टरों ने अपनी मागो को लेकर बगावती तेवर दिखाने  शुरू कर दिए है  जिला प्रधान रणवीर राठी  ने कहा  की  आर.एम.पी. डाक्टरों की रजिस्ट्रेशन व मुकदम्मे वापिस लेने संबंधी जो मांगें एसोसिएशन द्वारा सरकार के सामने रखी गई थी उस पर सकारात्मक रवैय्या  नहीं आया तो हम आंदोलन करेंगे  आर.एम.पी. डॉक्टरों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा किया जाना  चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button