सरकार ने लिया यू-टर्न नहीं हटाए जाएंगे अनुबंध पर लगे 350 चालक
सत्य खबर पानीपत (ब्यूरों) – परिवहन विभाग में अनुबंध के आधार पर लगे 350 चालकों को हटाए जाने के मामले में शुरू हुए विरोध पर सरकार बैकफुट पर आ गई है। इन चालकों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। विभाग इन्हें लेकर सहानुभूतिपूर्वक विचार भी करेगा। महाप्रबंधक भी इसे लेकर समीक्षा करेंगे।
मंगलवार को राज्य परिवहन मंडल की 95वीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इन चालकों को 2016 में एक साल के लिए अनुबंध पर रखा गया था। बाद में 2017 और 2018 में इन्हें एक्सटेंशन दिया गया जो 2019 तक जारी था। इन्हें नियुक्त किए जाने के वक्त ही नियमों में यह शामिल किया गया था कि स्थाई भर्ती होने पर इन्हें हटा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इन चालकों की सेवाएं समाप्त न करने के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश की गई है और तब तक इनकी सेवाएं जारी रहेंगी।
मंत्री ने कहा कि इन सभी चालकों को एडजस्ट करने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही 367 बसें और खरीदी जाएंगी, जिनमें 15 वोल्वो बसें भी शामिल हैं। ऐसे सभी चालकों को इन बसों पर तैनात करने की रूप रेखा समीक्षा बैठक के दौरान तैयार की जाएगी।