हरियाणा

सरकार हर मुद्दे पर फेल – कुमारी सैलजा

दिल्ली रैली के लिए कार्यकर्ताओं को किया आमंत्रित

सत्यखबर, अम्बाला (रोजी बहल) – 29 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस की होने वाली रैली को लेकर राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा आज अम्बाला पहुंची अपने उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया। सैलजा ने एक पत्रकारवार्ता भी की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस में हो रही गुटबाज़ी के सवाल का जवाब देते हुए सैलजा ने कहा कि मतभेद आपस में जरूर है लेकिन दूसरी राजनितिक पार्टियों में गुटबाज़िया साफ़ देखि जा सकती है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी व् इनैलो में गुटबाज़ी साफ़ देखी जा सकती है लेकिन चुनाव सभी एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करते है। उन्होंने यूपीए की गठबंधन की सरकार चलाई है इसलिए कांग्रेस में इस तरह से कोई भी गुटबाज़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल की रैली में सभी कांग्रेसी हिस्सा लेंगे। आने वाले चुनाव में सैलजा ने साफ़ किया कि दूसरे राज्यों में अगर लगेगा कि भाजपा को हारने में कोई पार्टी साथ दे सकती है तब साथ चल सकते है।

उन्नाव व् कठुआ में हुए रेप पर सैलजा ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि दोनों केस में भाजपा का असली चेहरा सामने आया है। एक और भाजपा के अपने लोग है जिसे ये बचाने में लगे हुए है। जहाँ पर कोर्ट को दखल देनी पड़ी वही कठुआ में भी भाजपा की सरकार है। किस तरह से वहां पर एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत हुए है वो भी धार्मिक स्थल पर उस पर भी भाजपा राजनीती कर रही है। ये भाजपा का असली बेनकाब चेहरा है। उन्होंने कहा कि इन सभी केसो पर प्रधानमंत्री ने कोई ब्यान नहीं दिया। जब मिडिया व् जनता का दबाव बना उस पर भी केवल दो शब्द बोले कि ऐसा नहीं होना चाहिए। सैलजा ने कहा कि ये तो सभी को पता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन भकजपए ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button