हरियाणा

सरसों की फसल की नहीं हुई खरीद, किसानों ने डबवाली रोड किया जाम

सत्यखबर, सिरसा (रवि शर्मा) – सरसों की फसल की सरकारी खरीद न होने से गुस्साए सिरसा ज़िले के कुछ गाँवो के किसानो ने आज डबवाली रोड पर जाम लगा दिया। किसानो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानो ने करीब आधे घंटे तक जाम लगाया। जाम की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसानो को समझाकर जाम खुलवाया।

Haryana News: हरियाणा में जाम छलकाने वालों को झटका, 3 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें

किसान जगदेव सिंह ने बताया की सरसो की सरकारी खरीद को लेकर आज 16 अप्रैल का वक़्त दिया गया था। सिरसा ज़िले के कुछ गाँवो के किसानो को आज बुलाया गया था। सभी किसान आज सुबह 3 बजे से सरसो बेचने के लिए आये हुए थे। 11 बजे तक कोई अधिकारी न यहाँ आया न ही खरीद शुरू हुई है। जिसके विरोध में आज जाम लगाया है। जगदेव सिंह ने बताया की उन्हें पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया है; अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुबारा फिर जाम लगा देंगे।
मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एस एच ओ जयभगवान ने बताया की इन्हे समझा भुजकर जाम खुलवा दिया गया है।

Traffic E-Challan: गलती से कट गया है आपका Traffic E-Challan, तो ऐसे करें कैंसिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button