हरियाणा

 सविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

तरावड़ी, रोहित लामसर
कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के नेतृत्व में करनाल की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाली सविधान बचाओ रैली को लेकर तरावड़ी में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के युवा नेता रामफल रंगा ने की। उन्होंने बैठक से पहले सभी कार्यकत्र्ताओं के साथ गांव  शामगढ़, पड़वाला, पखाणा, सौंकड़ा, रमाना-रमाणी, युनिसपुर, अंजनथली, संडीर समेत अन्य गांवों दौरा कर सविधान बचाओ रैली का न्यौता दिया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रामफल रंगा ने कहा कि अबकी बार प्रदेश में कांगे्रस पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक तंवर होंगे। कांग्रेस पार्टी की सविधान बचाओ रैली 27 मई रविवार को पुरानी सब्जी मंडी करनाल में होगी। जिसमें कई हजारों लोग शिरकत करेंगे। यह रैली अब तक की रिकार्डतोड़ साबित होगी। इस अवसर पर जरनैल विर्क सौंकडा, रणजीत शर्मा, दिनेश पखाणा, सुखदेव पखाणा, प्रिंस मुंजाल, गुलाब नड़ाना, प्रेम शर्मा तरावड़ी, सुरेश कटारिया, हरकिरत, राजेश चौपड़ा रमाणा, सुखा चौपड़ा रमाणा, बिट्टू युनिसपुर, सुंदर लाल सगगा, सुनील गुर, अंकुर शामगढ़, रवि नरवाल शामगढ़, संजीव संडीर, मदन बामणिया, राकेश कटारिया, कृषण अमुपुर, कपिल पाहूजा, सोनू प्रजापत समेत कई कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Back to top button