हरियाणा

सहयोग के लिए डीएसपी ने ली सरपंचों की बैठक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – डीएसपी परमजीत समोता ने बुधवार को थाना परिसर में ब्लाक सफीदों के सरपंचों की बैठक ली। इस मौके पर एसएचओ छतरपाल भी मौजूद थे। अपने संबोधन में डीएसपी परमजीत समोता ने कहा कि सरपंच गांव का मुखिया होता है और क्षेत्र व गांव में कानून व्यवस्था व भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेवारी पुलिस के साथ-साथ जनप्रतिनिधि की भी होती है।

उन्होंने कहा कि अगर गांव में किसी भी प्रकार का अपराध होने की संभावना हो या कोई विकट स्थिति पैदा हो गई हो तो उस स्थिति में सरंपच तुरंत पुलिस को सुचित करे ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके या कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से रोकी जा सके।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में जो भी कोई नशे का कारोबार कर रहा हो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि वे पुलिस का सहयोग करें। पुलिस हर समय लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने साफ किया कि किसी अपराध या नशे के कारोबार के बारे में सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button