सांसद बनने पर बिनैण खाप के गांव दनौदा से बहेगी विकास की गंगा- सुनीता दुग्गल
सत्यखबर, नरवाना (सनदीप श्योरान):-
हरियाणा अनुसूतिच जाति वित्त एवं निगम की चेयपर्सन सुनीता दुग्गल ने हलका नरवाना के गांव फरैण कलां, दनौदा खुर्द, दनौदा कलां और बडनपुर गांव का दौरा किया। सुनीता दुग्गल का गांवों में पहुंचने पर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। सुनीता दुग्गल ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया। सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनको सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हलका नरवाना में बहुत ज्यादा मान-सम्मान मिल रहा है, जिसका कर्ज वो कभी नहीं उतार सकती। उन्होंने कहा कि बिनैण खाप की राजधानी कहे जाने वाले गांव दनौदा से वो विकास कार्यों की गंगा बहा देंगी, अगर उनको सिरसा लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलती है और वो सांसद बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद केवल समाजसेवा करने का ही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रहे हैं, जिसका सब वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में दोबारा फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश के विकास कार्यों को गति देंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिना पैसे दिये नौकरी मिल रही है, जिस कारण लोगों को नेता के आगे-पीछे नहीं घूमना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की अच्छी नीतियों के कारण पार्टी को वोट दें और प्रदेश में खुशहाली लायें। इस अवसर पर सरपंच सत्यवान शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, मा. ठङ्क्षडंया राम, रघबीर नैन, सुनील दहिया, प्रवेश माथुर, मियां सिंह, सत्यवान नैन, आजाद दूहन, दयानंद बाजवा आदि मौजूद थे।
वाल्मीकि समाज के दर्जनों परिवारों ने थामा भाजपा पार्टी का दामन
गांव फरैण कलां में सुमित हमीरगढ़ के प्रयासों से मांगा, इंद्र, बलजीत, जरनैल, फकिरिया, वकील, प्रेमा, बलबीर, अंग्रेजों, बिमला, भतेरी, गीता, शीला, ऊषा आदि वाल्मीकि परिवारों ने भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा पार्टी में अपनी आस्था जताई और सुनीता दुग्गल का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।