सांसद रमेश कौशिक के अभिनंदन समारोह को लेकर हुई बैठक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भाजपा मंडल सफीदों की एक बैठक वीरवार को नगर के विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में 1 जून को होने वाले नवनिर्वाचित सांसद रमेश कौशिक के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करके कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, मंडल अध्यक्ष बलवंत पांचाल, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने बताया सांसद रमेश कौशिक का 1 जून को सुबह 10 बजे नगर की महाराजा शूरसैनी धर्मशाला में भाजपा द्वारा जोरदार अभिनंदन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सांसद रमेश कौशिक का कई स्थानों पर चाय का प्रोग्राम भी रहेगा।