साथी वकील की मौत के बाद गुस्से में वकील ने किया हाइवे जाम
सत्यखबर गुरूग्राम (गौतम वशिष्ठ) – साथी वकील की मौत के बाद वकिलों ने अपना रोष प्रकट किया और गुस्साए वकिलों ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त के आश्वासन के बाद जाम खुला, वही वकिलों की जो मांगे थी उन्हे भी पूरा करने का आश्वासन जिला उपायुक्त द्वारा दिया गया है।
गुरूग्राम के सोहना इलाके के गांव उदाका में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वकील नवीन यादव को पीटपीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उसके बाद नवीन यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई। नवीन की मौत से भड़के वकीलों ने राजीव चौक पर हाईवे जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक जाम रहने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया। वही गुस्साएं वकीलों ने जाम नहीं खोला। उसके बाद मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त ने वकिलों को आश्वासन दिया कि नवीन के हत्यारों को कड़ी सजा मिलेगी और जो भी इस हत्या में शामिल है उसे बक्सा नहीं जायेगा। वही वकिलों की तरफ से मांग रखी गई की पीडित परिवार को एक करोड़ रुपए की राहत राशि और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
गुरूग्राम जिला उपायुक्त ने वकिलों को आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले और राहत राशि सरकार की तरफ से दी जाये। इसके लिए इन दोनों ही मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचायेंगे और जल्द ही ये मांगे पूरी हो इसके लिए भी प्रयास करेंगे। इस आश्वासन के बाद वकीलों ने जाम को खोला। वही शव को अंतिसंस्कार के लिए ले जाया गया। यही नहीं वकिलों ने ये भी आरोप लगाया है कि इस हत्या के अंदर साजिश थी। और जिस तरह से हत्या की गई है। उसमें मॉबलिंचिंग का भी मामला बनता है और इस मामले में जो भी आरोपी है उन्हे बक्सा नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही वकिलों ने इस मामले में आरोपी की तरफ से कोर्ट में कोई वकील केस न लडे इसके लिए एलान किया है।
गुरूग्राम में हुई इस वारदात के बाद अब वकिलों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाया है और मांग रखी है कि वकीलों की सुरक्षा के लिए जो कानून बना है। उसे लागू किया जाना चाहिए जिससे इस तरह की वारदात को रोका जा सके।