हरियाणा
सामाजिक न्याय व अधिकारिकता राज्य मंत्री ने बाटे 9 लाख 52 हजार के विकलांग उपकरण
सत्यखबर, नांगल चौधरी( रामपाल फौजी )
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर ने नारनोल में कहा कि देश के सभी दिव्यांगजनों का सुग य भारत अभियान के तहत यूनिवर्सल आई कार्ड बनाया जाएगा ताकि कोई भी विकलांग किसी भी राज्य में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। नारनोल आईटीआई मैदान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलि को) की ओर आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुखयातिथि के रूप में कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सांसद धर्मबीर सिंह ने की। समारोह में 1215 दिव्यांगजनों को कार्यक्रम में 90 लाख 52 हजार रुपए के सहायक उपकरण एंव कृत्रिंम अंग वितरित किए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि अब तक देश में दिव्यांगजनों के लिए ऐसे 299 कैंप लग चूके है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चल रही अनेक योजना को उन तक पहुचाना है। हरियाणा की धरती पर इतना बड़ा दिव्यांग कार्यक्रम आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।उन्होंने कहा कि सरकार अब 80 फीसदी से ऊपर के दिव्यांगजनों को बैटरी चलित स्कूटी देगी। इसके लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद ने अपने कोष से पैसा दे दिया है। इसके लिए भविष्य में कैंप लगातार इनका वितरण किया जाएगा। बीना नाम लिए कोंग्रेस सरकार पर बोला हमला की पहले की सरकारों से ज्यादा हमने योजनाओं को लागू किया है हम किसी की आलोचना नहीं करते हैं। जो लोग आलोचना करते हैं वो लोग काम नहीं करते। उन्होंने कहा दिव्यांगों के लिए जो बजट मिला उसे 6 महीन में ही खर्च कर और बजट की मांग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार 605 तिपहिया साईकिल, 172 व्हील चेयर, 598 बैशाखी, 138 वाकिग स्टीक, 190 हियरिंग ऐड, 206 कैलीपर, 77 दृष्टिबाधित दिव्यांगों को स्माटकेन, 20 रालटरस, 51 एमसीएड कीट,1 बरेल केन, 3 बरेल कीट,1 डेसी पलेयर, 7 सीपी चेयर, 5 एडीएल कीट प्रदान किए।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल, एसपी कमलदीप गोयल, नगराधीश डा. सुनील कुमार, ।