ताजा समाचार

सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाने वालों के विरूद्ध निगम हुआं सख्त रविवार को 26 पर ठोका जुर्माना

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों ने सडक़ों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, नालों, नालियों, मार्केट क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक पिछले 1 सप्ताह में लाखों रुपए का चालान काट उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी निगम टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर 26 उल्लंघनकर्ताओं पर 13 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली रोड़, उद्योग विहार व सेक्टर-23 सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में की गई।

Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री
Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री

बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम की स्वच्छता टीमें विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं तथा विभिन्न मार्केट के दुकानदारों, स्ट्रीट वैंडरों व रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को डस्टबिन का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैला रहे हैं। निगम द्वारा ऐसे लोगों के तुरंत ही चालान करके मौके पर ही रिकवरी भी की जा रही है। निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि सभी लोग स्वच्छता में अपना सहयोग दें, सार्वजनिक स्थान पर कचरा ना फैलाएं तथा डस्टबिन का उपयोग करें। कचरा फैलाने वालों के विरूद्ध आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं गाड़ी जो प्रदेश के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा के दौरे पर दिए गए सख्त निर्देश के बाद निगम अधिकारियों ने भी शहर को साफ सुथरा  बनाने के लिए कमर कस ली है। आए दिन क्षेत्र में जगह लगे गंदगी के ढेरों से डंपरों के माध्यम से कचरा उठाया जा रहा है।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

Back to top button