सालों से जूझ रहे पानी के समस्या को
हुडा कार्यालय के मुख्य गेट को रोक कर बैठे सेक्टर वासी
सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी) – एक तरफ तो जहां सरकार विकास के दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ हिसार के कुछ इलाकों में जीने के लिए सबसे जरूरी पानी की जरूरत भी सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं हिसार में मेलाग्राउंड सेक्टर रिहायशी इलाके की। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले इस सेक्टर के लोग पिछले कई सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही। मगर, इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा। इसी मांग को लेकर आज सेक्टरवासी हुडा कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के मुख्य गेट को रोक कर बैठ गये। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता वो यहां से जाने वाले नहीं।
सेक्टर की वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता के अनुसार मेला ग्राउंड सेक्टर में पानी की पाइप लाइन डालते वक्त ही इंजीनियरिंग फाल्ट था। इस फाल्ट को आजतक हुडा वाले ठीक नहीं कर पाये हैं। इसके अलावा विभाग की वाटर सप्लाई से जुड़े कर्मचारी जानबूझकर इस क्षेत्र के वासियों को तंग करते हैं। पानी दिन में एक बार दिया जाता है, जिसका कोई एक समय तय नहीं है। कभी नहरी पानी के बजाये ट्यूबवैल का खारा पानी सप्लाई कर दिया जाता है। वह मांग करते हैं कि उन्हें पीने का पानी सुचारू रूप से उपलब्ध करवाया जाये। वह अब किसी भी प्रकार की गोलीबाजी से नहीं मानेंगे, बल्कि उन्हें स्थायी समाधान चाहिए।