सिंघवाल स्कूल में विद्यार्थियों ने जन्मदिवस पर पौधे लगाकर शहीदों को किये समर्पित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिंघवाल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फरवरी मास में जन्में बच्चों ने एक-एक पौधा लगाकर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकोंंको समर्पित किये। प्राचार्य गुरमुख मोर ने बताया कि इस दौरान काजल, पिंकी, निशु, अंकित, पी्रति, पूजा, उज्जवल, रीना, सोनिया और सचिन सहित 17 विद्यार्थियों ने अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा इको कल्ब इंचार्ज जगबीर दूहन के निर्देशन मेें लगाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, उसी तरह विद्यार्थियों को चाहिए कि वो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक-एक पौधा अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि वीर जवानों पर कायरतापूर्ण हमला कर आतंकवादियों ने घिनौना कृत्य किया है, इसके लिए विद्यार्थियों को देश की आन-बान और शान के लिए अपना कत्र्तव्य पूरा करना वाहिए।