हरियाणा

सिरसा में कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a हटाये जाने के विरोध मे रोश प्रदर्शन

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – आज नोजवान भारत सभा सिरसा द्वारा कश्मीर कोमी संघर्ष हिमायत कमेटी पंजाब के आह्वान पर टाउन पार्क सिरसा में कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35a हटाये जाने के विरोध मे रोश प्रदर्शन किया ।इस दौरान नोजवान भारत सभा के नेता छिंदर पल पावेल ने बताया की हमारी मांग है कि हर तरह का दमन बंद किया जाए गिरफ्तार कश्मीरियो को रिहा किया जाए और कश्मीरियों को स्वयं निर्णय का हक दिया जाए तथा हर तरह के काले कानून खत्म किये जायें।

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कश्मीर के पुराने समय का हक छी न लिया है। और अनुच्छेद 370 खत्म करके भारतीय झंडा फहराया है। और अनुछेद 35 a खत्म करके कॉरपोरेट घरानों को लूट मचाने की पूरी छूट दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 15 तारीख को चंडीगढ़ में एक विशाल रैली होगी जिसमें हम गवर्नर के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि धारा 370 उर 35 a को बहाल किया जाए।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

Back to top button