हरियाणा

सिलेंडर फटने दो मंजिला घर की छत उड़ी, घर का सारा सामान जलकर राख

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द के एक दो मंजिला मकान की छत सिलेंडर फटने से उड़ गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ऐंचरा खुर्द गांव का जसविन्द्र किसी काम से गांव में गया हुआ था और घर के अन्य सदस्य किसी शादी समारोह की तैयारियों को लेकर सामान खरीदने के लिए सफीदों आए हुए थे। पीछे से अचानक घर में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटते ही घर की छत उड़ गई और घर के रखे सामान में आग लग गई।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। किसी ने इस घटना की सूचना सफीदों दमकल को दी। सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर का अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका था। पीडि़त जसविंद्र ने बताया कि इस घटना में उसका मकान तो तबाह हो ही गया इसके साथ-साथ घर में रखा सामान अलमारी, बैड, कपड़े, कुलर, पंखा, इन्वर्टर, बैटरी, बर्तन, 30 हजार की नकदी व गहने जलकर स्वाहा हो गए।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गनीमत तो यह रही कि घर में कोई नहीं था। अगर घर में अगर कोई होता माल के साथ-साथ जान की बड़ी हानि हो सकती थी। गांव के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने बताया कि पीडि़त जसविंद्र का परिवार बेहद गरीब है और इसके घर का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने सरकार से पीडि़त की मदद करने की गुहार लगाई है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button