हरियाणा

सिवानी के कोर्ट परिसर मे सर्टिफिकेट बनवाने वाले बेरोजगारों की उमडी भीड़, लेकिन कम्पयूटर आपरेटर हडताल पर

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा स्टॉफ स्लेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई नौकरियो मे परिवार में किसी सदस्य के पास अगर सरकारी नौकरी नहीं हैं तो उसे नौकरी के आवेदन में पांच अंकों की छूट मिलेगी, बस इसी का फायदा उठाने को शपथपत्र बनवाने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उपमण्डल परिसर में उमड़ पड़ी। युवाओं की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस कर्मचारियों को भी आना पडा। हरियाणा सरकार की ओर हाल ही में पुलिस विभाग में छह हजार भर्तियां निकाली गई हैं। इन भर्तियों में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले युवा पांच अंकों की छूट के लिए सर्टिफिकेट बनवाने के लिए तहसील कार्यालय में पहुंचे। बुधवार को सुबह जैसे ही तहसील कार्यालय खुला तो बेरोजगार युवाओं की भीड लग गई। इन लाइनों में लड़कियों की भी कतारें बनी हुई थी।

ई दिशा आपरेटर हडताल पर सबसे ज्यादा नुकसान युवाओ को ।
कंप्यूटर आपरेटरों की हड़ताल से ई-दिशा केंद्रों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हरियाणा मे हाल ही मे निकली भर्तीयो मे आय व सम्पति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए युवा मारे-मारे भटक रहे हैं।

सिवानी मे ई- दिशा आपरेटर एक दिन की हडताल पर।
तहसील के कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तहसील परिसर में जमाबंदी की नकल, फर्द, रजिस्ट्री, डोमिसाइल, प्रमाण पत्रों सहित कोई भी कार्य नहीं हो पाया। धर्मवीर, मोहनलाल, नरेन्द्र ने बताया कि आज सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं एवं इसके लिए छोटे से छोटा काम हो या बड़ा तहसील के चक्कर काटने पड़ते हैं। जब वे अपने काम के लिए तहसील आए तो ई-दिशा केंद्र में सभी आपरेटर हडताल पर है। तहसील में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील विश्नोई ने बताया की हमने पहले भी हडताल की थी तब सरकार ने हमे आश्वासन दिया था लेकिन सरकार ने अब तक हमारे लिये कुछ नही किया। गौरमतलब है कि ऑपरेटरों की मुख्य मांगें है कि सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए तथा जब तक उनको पक्का नहीं किया जाता तब तक समान काम समान वेतन लागू किया जाए।

बेरोगार युवा बोले – सर्टिफिकेट बनाने के नहीं कोई पुख्ता इंतजाम
सिवानी तहसील कार्यालय में लाइनों में लगे युवा नवीन गोदारा, विकास कुमार, विक्रम जागडा का कहना था कि पुलिस विभाग में नई भर्ती निकाली गई है। भर्ती के आवेदन तो ऑनलाइन हैं, मगर इनमें प्रतिभागी बनने के लिए जो औपचारिकताएं पूरी होनी हैं, उनके लिए मैनुअल तरीके से दस्तावेज पूरे कराने के लिए युवा धक्के खा रहे हैं। अगर दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी जाए तो इस तरह की अव्यवस्थाएं नहीं फैलेंगी और युवाओं को बेवजह गर्मी के मौसम में परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button