हरियाणा

सिवानी तहसील को हिसार जिले में शामिल करने की मांग को लेकर पाचवे दिन भी धरना जारी

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – सिवानी उपमंडल को हिसार जिला में शामिल करने की मांग को लेकर तहसील परिसर के बाहर जिला परिवर्तन संघर्ष समिति की तरफ से शुरू किया गया बेमियादी धरना पाचवे दिन भी जारी रहा। इस धरने में बड़वा के ग्रामीणों, आजाद युवा परिषद ने धरनास्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों का समर्थन किया और सीएम से उनकी दो साल पहले की गई घोषणा को लागू करने की मांग की।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र सिंह लखेरा की अध्यक्षता में चल रहे इस बेमियादी धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते सीएम की यह घोषणा अधर में लटकी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका यह धरना मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button