हरियाणा

सिवानी तहसील को हिसार जिले में शामिल करने की मांग को लेकर पाचवे दिन भी धरना जारी

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – सिवानी उपमंडल को हिसार जिला में शामिल करने की मांग को लेकर तहसील परिसर के बाहर जिला परिवर्तन संघर्ष समिति की तरफ से शुरू किया गया बेमियादी धरना पाचवे दिन भी जारी रहा। इस धरने में बड़वा के ग्रामीणों, आजाद युवा परिषद ने धरनास्थल पर पहुंच कर उनकी मांगों का समर्थन किया और सीएम से उनकी दो साल पहले की गई घोषणा को लागू करने की मांग की।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

संघर्ष समिति के संयोजक महेंद्र सिंह लखेरा की अध्यक्षता में चल रहे इस बेमियादी धरने को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते सीएम की यह घोषणा अधर में लटकी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनका यह धरना मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button