सिवानी नपा में गृहकर अदायगी पर दस प्रतिशत की माफी योजना शुरू
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – राज्य सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने चालू वित्त वर्ष में गृह कर अदा करने वालों को दस प्रतिशत तक की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा वर्ष 2010 से 2019 तक का कर एकमुश्त भरने पर दस शत प्रतिशत ब्याज व सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा। सिवानी शहर के लोगों तक सरकार की इस माफी का लाभ पहुंचाने के लिए नगर पालिका की तरफ से घरों व दुकानों में बिल वितरित किए जा रहे है।
सिवानी नगर पालिका के प्रधान सुरेश खटक ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इस वर्ष के दिसंबर माह तक की ही अवधि रखी गई है। खटक ने लोगों से सरकार की इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को नपा की तरफ से बिल नहीं मिले है वे यहां कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर आकर ले सकते है। उन्होंने बताया कि जो लोग निर्धारित अवधि तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए उनसे नपा अतिरिक्त ब्याज व सरचार्ज सहित गृहकर वसूल करेगी। उन्होंने बताया कि गृहकर अदायगी के लिए नपा कार्यालय में अलग से काउंटर बनाए गए है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।