हरियाणा

सीएम खट्टर ने ब्राह्मणों का अपमान किया, जेजेपी ने विश्वास की पगड़ी गौतम जी के सिर रखी – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा की मनी पावर और मीडिया पावर पर जजपा की साफ छवि और मिलनसार स्वभाव के दुष्यंत चौटाला की यूथ पावर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग आऐ दिन जात-पात का जहर घोलकर हरियाणा के भाईचारा को खराब कर रहे थे उनके अंहकार का जवाब जनता 21 अक्टूबर को चाबी के निशान का बटन दबाकर देगी।

दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को आज हरियाणा की जनता एक उम्मीद से देख रही है। उन्होंने भाजपा को युवा विरोधी बताते हुए कहा कि नौकरियों के नाम पर भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को ठगा है अकेले क्लर्क भर्ती में सरकार ने अरबों रूपये कमाऐ हैं जबकि 8 बच्चों को परीक्षा के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी का आलम यह है की सेना में भर्ती होने गये जींद के युवाओं का सड़क हादसे में अपनी जान गवाना इस बात का सबूत है कि रोजगार देने में और विकास करवाने में भाजपा बिल्कुल नाकाम साबित हुई है।

दिग्विजय ने कहा कि जिस दिन दुष्यंत चौटाला प्रदेश की कमान सम्भालेंगे उसी दिन से किसान, कमेरे वर्ग के 10 लाख तक के कर्जे माफ करेंगे, ट्यूवबैल कनेक्शन फ्री देगें। वहीं बुढ़ापा पेंशन 51 सौ रूपये, युवाओं को निजी व हरियाणा में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, युवाओं को फार्म के नाम मात्र 100 रूपये सालाना, लड़कियों की पीएचडी तक की शिक्षा फ्री देंगे जैसे आदि कल्याणकारी कदम उठाए जाएंगे।

रविवार को नारनौंद हलके के दौरे के दौरान जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जेजेपी प्रत्याशी प. रामकुमार गौतम के चुनाव में खोले गये कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गर्दन काटने की बात करते हैं लेकिन दुष्यंत ने विश्वास रूपी पगड़ी ब्राह्मण समुदाय के सम्मान में रामकुमार गौतम के सिर पर रखने का काम किया।

वहीं दिग्विजय ने कै.अभिमन्यु को तानाशाही नेता बताते हुऐ कहा कि अभिमन्यु और भाजपा को अपने पैसों का बहुत घमंड हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद वितमंत्री के पास जब क्षेत्र की जनता काम के लिए जाती थी तब कै. एक आवाज में यह कहते नजर आते थे कि मैंने पैसों के दम पर चुनाव जीता है काम करवाना हो तो चण्डीगढ़ आकर तंग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button