सीएम से नहीं मिलने देने पर भड़के परेशान जिलेवासी मीडिया के सामने निकाली भड़ास
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुवार को प्रदेश के सीएम नायब सैनी जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने करीब बीस परिवद पर सुनवाई करनी थी। वहीं सरकारी दफ्तर में यह भी चर्चा चल रही थी कि मुख्यमंत्री जब कष्ट निवारण समिति की बैठक में आएंगे तो बैठक के बाद आम जनता से भी रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। जिसको लेकर जोन हाल में हजारों की संख्या में जिलेवासी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केवल उन्हीं लोगों को अन्दर भेजा गया जिनकी आज सुनवाई होनी थी। इसके अलावा किसी भी पीड़ितों को हाल के अंदर नहीं जाने दिया गया। जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त हो रहा था।
सीएम से मिलकर अपनी समस्या का समाधान करने पहुंचे लोगों ने वहां पर आए पत्रकारों के सामने अपना रोष प्रकट हुए कहा कि वे यहां काफी उम्मीद लेकर आए थे लेकिन प्रशासन के तानाशाही रवैया से कारण निराशा हुई है। सीएम से मिलने सभी क्षेत्र व समाज व बीजेपी के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। सीएम से मिलने वालों में बुजुर्ग ,युवा, बच्चे व महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ थी।
वहीं निगम क्षेत्र के गांव ग्वाल पहाड़ी से आए बीजेपी नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह तंवर ने मीडिया के सामने नगर निगम एचएसवीपी वन विभाग सहित अन्य कई विभागों के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के जमकर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर जमकर अवैध कब्जे हो रहे हैं। जिनसे अधिकारी जमकर चांदी कूट रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र से अवैध कब्जे हटवाने के लिए सैकड़ो दरखास्त सीएम विंडो पीजी पोर्टल सहित चंडीगढ़ बैठे उच्च अधिकारियों तक भी भेजी हुई है, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उपयुक्त महोदय को भी शिकायत दी थी कि उनकी दरखास्त को सीएम साहब के सामने रखो। लेकिन उपायुक्त ने भी उनकी शिकायत को उनके समक्ष नहीं रखी। हम सीएम साहब से मिलकर भ्रष्टाचार की पोल खोलना चाहते हैं लेकिन हमें अंदर ही नहीं घुसने दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री संजय सिंह व उनके चहेतों पर भी मिली भगत के खुलकर आरोप लगाए हैं, उन्होंने जिले के कुछ भ्रष्ट छूट भैया भाजपा नेताओं को भी कटघड़े में खड़ा कर दिया है। उनका कहना था कि बीजेपी के कुछ भूमाफिया ही अधिकारियों पर दबाव बनाकर अवैध कार्य कर रहे हैं,वहीं कई शहर वासी साफ सफाई,सीवर, पानी की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलना चाह रहे थे। लेकिन उन्हें नहीं मिलने दिया गया।
हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सीएम के समक्ष रखी गई 20 शिकायतों में से 19 का निपटान करने के दावे किए जा रहे हैं। लोगों का आक्रोश देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में भाजपा व सीएम के प्रति जमकर आक्रोश पनप रहा है।