वायरलव्यापारहरियाणा

सीएम सैनी ने हरियाणा की गरीब जनता को दिया नायाब तोहफा

सत्य खबर, करनाल।

हरियाणा में लोग रोडवेज की बसों में साल में 1 हजार किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी स्कीम) बनाई है। शुक्रवार को करनाल में सीएम नायब सैनी ने हैप्पी स्कीम के लाभार्थियों को कार्ड बांटे। इसके अलावा जिन लोगों को कार्ड पहले मिल चुके हैं, उनसे बात कर उनका एक्सपीरिएंस भी पूछा।

इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि राज्य के सभी 36 डिपो और सब डिपो में यह स्कीम शुरू हो चुकी है। जहां से लोग इसके कार्ड बनवा सकते हैं। इस स्कीम से राज्य के 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह स्कीम 1.80 लाख रुपए से कम की सालाना आमदनी वाले लोगों के लिए बनाई गई है।

इस दौरान सीएम ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के कामकाज की सराहना की। सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के राज में बुढ़ापा पेंशन के लिए बहुत परेशानी होती थी। बुजुर्गों को सेवा देनी पडती थी। अब ऐसा ऑनलाइन सिस्टम बना कि आदमी की उम्र 60 साल होते ही बुढ़ापा पेंशन शुरू हो जाती है। पेंशन की रकम सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में चली जाती है।

उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि जल्द वे शपथ लेंगे और उसके बाद हरियाणा में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करवाएगी।

इस मौके पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस हैप्पी कार्ड की कीमत 180 रुपए है। लोगों के लिए इसकी कीमत 50 रुपए रखी गई है। यह रकम सिर्फ इसलिए ली जा रही है ताकि वह सम्मानित तरीके से स्कीम का लाभ उठा सकें।

सीएम ने कहा कि विपक्ष के लोग सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाते हैं। मगर, उन विपक्षियों ने अपने टाइम में क्या किया था, वह सबके सामने है। बुढ़ापा पेंशन में सबसे ज्यादा सम्मान हरियाणा सरकार ने दिया है। दिव्यांगों के लिए भी सरकार ने सम्मान दिया है। विधुर लोगों को भी सरकार द्वारा पेंशन दी जा रही है।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि पहले बुढ़ापा पेंशन के लिए परेशानी होती थी। कुछ लोगों को सेवा देनी पड़ती थी। अब ऑनलाइन सिस्टम है। जिसकी वजह से उम्र 60 साल होते ही ऑटोमैटिक बुढ़ापा पेंशन लग जाती है।

मैं यह बात बड़े विश्वास के साथ यह बात कह रहा हूं कि पूरे देश के अंदर अगर बुजुर्गों को सम्मान कोई सरकार दे रही है तो हरियाणा सरकार है। जो उन्हें 3 हजार रुपए महीना पेंशन देती है। यह पेंशन डायरेक्ट उनके खाते के अंदर पहुंचने का काम भी यह हमारी सरकार कर रही है।

Back to top button