सीनियर पुरूष हैंडबाल टीम के कप्तान बनाए गए ऐविन कुमार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आगामी 23-28 फ रवरी तक तमिलनाडु में आयोजित होने वाली 47वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हरियाणा टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय हैंडबाल संघ के महासचिव जुगमिन्द्र श्योकंद ने बताया कि शिक्षा भारती स्कूल, कलायत में गत एक फ रवरी से टीम का प्रशिक्षण शिविर लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों की रफ्तार के साथ-साथ, बेहतरीन मूव, स्कील व मौलिक पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना मेें कार्यरत ऐवीन कुमार को हरियाणा की टीम का कप्तान बनाया गया है और भारतीय नैवी में कार्यरत दर्शन कुमार उपकप्तान बनाए गए है। इसके अतिरिक्त टीम में अन्य खिलाड़ी विकास, हरेन्द्र भारतीय वायुसेना से, शुभम बीएसएफ से, रजत सेना से, संदीप पुनिया, विकास, घनश्याम हिसार से, मनीश भिवानी से, राजू जीन्द से, हिमांशु गुडगांव से, अंकित, नवदीप झज्जर से, शेखर, मुकेश, मोहिन्दर, संदीप नरवाना से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैंडबाल कोच सतीश कुमार को टीम का मैनेजर बनाया गया है और राजेश को अधिकारी नियुक्त किया है।