हरियाणा

सीबीआई जांच के लिए सिंगला ने आमजन से मांगा सहयोग

सत्यखबर जाखल (दीपक) – पेस्टिसाइड एसोसिएशन जाखल के प्रधान एवं जिला फ़तेहाबाद के उपप्रधान ओमप्रकाश सिंगला ने क्षेत्र के माता,बहनों, भाइयों ब पिता तुल्य बजुर्गों से हाथ जोड़ कर बेनती की है कि सभी दलगत राजनीति से उपर उठकर अपने सहयोग की अपील करते हुए कहा की मुकदमा नंबर 200/2016 थाना जाखल की जांच सीबीआई से करवाकर दोषिगन व उनसे मिलीभगत पुलिस जांच अधिकारी एवं अन्य व्यक्तियों के खिलाफ उच्चस्तरीय कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि उसको किसी जमीन खरीद फरोखत के मामले में संबंधित व्यक्तियों ने पुलिस कि जांच अधिकारियों व किसी पार्टी विशेष व्यक्ति के साथ मिलकर सांठगांठ करते हुए उसको करोड़ों रूपयों की चपत लगाई है जिससे वह एवं उसका पूरा परिवार सदमे में है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है कि मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा। इसी इंसाफ को लेकर वह 2 अक्टूबर 2019 को सुबह 11 बजे भूख हड़ताल पर बैठ रहा है। उन्होंने इलाका वासियों से अपना साथ मांगते हुए कहा कि संबंधित मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए आप सभी मुझे व मेरे परिवार को न्याय दिलवाने के इस अभियान में भागीदार बनें।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button