सुनीता विलियम्स और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर मोर स्पेस स्टेशन में फंसे
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गईं सुनीता विलियम्स वहां फंस गई हैं. उन्हें धरती पर लौटने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है. वह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर स्पेस स्टेशन गई थीं. हालांकि नासा को उनके लौटने का प्लान तीसरी बार टालना पड़ा है. इससे यह चिंता बढ़ गई है कि भारतीय मूल की सुनीता और बुच वहीं ‘फंस सकते हैं.’
दरअसल बोइंग की यह मिशन शुरुआत में मुश्किलों में फंसता रहा है और कई बार इसकी उड़ान टालनी पड़ी थी. आखिरकार 6 जून, 2024 को यह अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन (आईएसएस) तक पहुंच पाया. हालांकि अब इसके सफर में एक और बाधा आ गई है.
उधर बोइंग ने एक बयान में कहा कि स्पेस कैप्सूल में थ्रस्टर फेलियर और लीक वॉल्व जैसी कुछ तकनीकी समस्याएं आ गई थीं और इसे ठीक करने के लिए ही विलियम्स और बुच की वापसी टालनी पड़ी है.
सुनीता विलियम्स के इस अंतरिक्ष यात्रा में आ रही इन अड़चनों ने सिहरन बढ़ा दी है. कई लोग तो भारतीय मूल की एक और अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की याद दिला रहे हैं, जो इसी तरह ISS से लौटते समय हादसे का शिकार हो गई थीं और उनकी मौत हो गई थी.