ताजा समाचार

सोनीपत के तीन युवकों की कुरूक्षेत्र में सडक़ हादसे में गई जान

सत्य खबर, कुरुक्षेत्र ।

कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में एक कार एनएच-152 पर खड़ी रोडवेज बस टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों जिला सोनीपत के गांव दुभेटा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की शिनाख्त दिनेश (37), अनिल (32) व रमेश (40) के रूप में हुई है।

Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री
Delhi Oxidation Plant: 85 करोड़ की बर्बादी या घोटाला? तिमारपुर प्लांट की हालत देख चौंके जल मंत्री

तीनों दोस्त कार में सवार होकर अपने गांव से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा रहे थे। रात करीब 12 बजे एनएच-152 पर बगैर कोई संकेत के खड़ी रोडवेज की बस से उनकी कार टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते हुए दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक पंचकूला डिपो की रोडवेज की बस अगला टायर निकलने के कारण रोड पर खड़ी थी। चालक ने बस खड़ी करने से सम्बन्धित कोई संकेत नहीं दे रखा था। अंधेरे में कार उसमें जा भिड़ी। पुलिस ने रोडवेज की बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

Back to top button