सोनीपत सेक्टर-23 में लगे रक्तदान शिविर में हुई 135 यूनिट एकत्रित
रक्तदान सबसे बड़ा दान, नियमित करे रक्तदान : सुरेंद्र पंवार
सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक)- इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। युवाओं को रक्तदान के पुनीत कार्य में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान का कोई अन्य विक्लप नहीं है। इसलिए किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान बहुत जरूरी है। इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार शुक्रवार को सेक्टर-23 में सर्वोदय फाऊंडेशन एवं एसडी जूस कॉर्नर के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का बैज लगाने के उपरांत संबोधित करते कर रहे थे। रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक व इनेलो जिला अध्यक्ष पदम सिंह सिंह दहिया भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा 135 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
इनेलो नेता सुरेंद्र पंवार ने कहा कि रक्तदान करके हम औरों को जीवनदान दे सकते हैं। अत: इस पुनीत यज्ञ में नियमित रूप से आहुति डालते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सडक दुर्घटनाओं तथा विभिन्न प्रकार की बिमारियों में मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में युवाओं को बढ़-चढकर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि रक्तदान से नए खून का संचार होता है। रक्तदान करने से कमजोरी नहीं बल्कि स्फूर्ति आती है। रक्तदान से स्वास्थ्य लाभ ही होता है। हर तीन माह में स्वस्थ युवा रक्तदान कर सकता है। इसलिए युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान के उपरांत सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया।