सोशल मीडिया पर असले के साथ फ़ोटो अपलोड करने वालो पर पुलिस कसेगी शिकंजा
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – हथियार हाथ में लेकर आप अपना फोटो सोशल मीडिया में ड़ालने या फिर उसे अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में लगाने का शौक रखते हैं तो जरा रूकिये, क्योंकि आप का यह शौंक आपको और हथियार लाईसेंस धारक को मुसीबत में ड़ाल सकता है। केवल मुसीबत में ही नहीं बल्कि आपके खिलाफ मामला दर्ज हो सकता और पर कानून पचड़े में भी फंस सकते हैं।
जी हां सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए प्रदेश के पुलिस अधिकारी अब ऐसे सोशल नेटवकर्स पर निगाह पर बनाए हुए हैं जिनमें लोग अपने हथियार के साथ अथवा अपने किसी परिचित के हथियार के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर ड़ाल रहे हैं। दरअसल हथियारों के साथ फोटो खिंचवाने का और फिर से सोशल मीडिया में ड़ालने का क्रेज युवाओं लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस का मामना है कि ऐसे लोग केवल पहले तो किसी के भी असले के साथ फोटो खिंचवाते हैं और फिर अपनी धौंस दिखाने के लिए उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर देते हैं।
फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस का साइबर सेल ऐसे लोगों अथवा सोशल मीउिया पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। टीम की राडार पर अगर ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो उसके विरूद्ध और असले का लाईसेंस धारक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।