सोहना में बिजली के तारों में लगी आग, क्रेटा कार जली
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – मदन वाड़ा में एक बार फिर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां पर बिजली के तारों में आग लग जाने के कारण तारों के नीचे खड़ी एक नई क्रेटा कार जल गई। कार मालिक कार को सोमवार को ही खरीद कर लाया था व गली में खड़ा कर दिया जहां पर यह हादसा घटा। इस मामले के बाद नागरिकों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी रोष पनप रहा है। नागरिकों का कहना है कि कई बार विभाग को इस मामले की शिकायत की गई लेकिन आज तक विभाग ने लटकते तारों की सुध नहीं ली। इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया वहीं मात्र इतना बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
विद्युत विभाग आम लोगों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन यह सभी दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं विद्युत विभाग की लापरवाही आम लोगों पर अब भारी हो रही है। सोहना के मदन वाड़ा में एक नई क्रेटा कार तारों में आग लग जाने के कारण जल गई व कार मालिक का लाखों रुपए का नुकसान विभाग की लापरवाही के कारण हो गया। कार मालिक ने बताया कि वार्ड में बिजली की तारें काफी नीचे लटकी हुई है हाल यह है कि लोगों के सिरों से टकरा जाती है। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रहा।