स्कूली बच्चों ने भ्रष्टाचार भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान चलाया
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से रोड सेफ्टी नियमों बारे किया जागरूक
सत्यखबर, चरखी दादरी (विजय कुमार) – स्कूली बच्चों ने पुलिस व एंटी क्रप्सन फाउंडेशन संस्था के संयुक्त सहयोग से भ्रष्टाचार भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ डीएसपी हैडक्वार्टर प्रदीप कुमार ने अपना पहला हस्ताक्षर करके किया। इस दौरान यातायात पुलिस, संस्था सदस्यों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ और नागरिकों ने हस्ताक्षर करके सहयोग दिया। अभियान के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सडक़ सुरक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमे आम जन को दैनिक जीवन में सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में प्रेरित किया और सुरक्षा नियमों का पालन करनें के लिए लोगों से अपील भी की। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रकार की पहल देश के भ्रष्टाचार मुक्त बनानें में नींव का काम करेगी व सामाजिक स्तर पर युवाओं को प्रेरित करके ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की जड़ों को मजबूत किया जा सकता है। स्कूल प्राचार्या डा. रश्मि ने कहा कि नाटक के माध्यम से लोगों के लिए सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करनें के लिए कारगर सिद्ध होगा।