हरियाणा

स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – नगर के ब्राइट फ्यूचर किड्स प्ले स्कूल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूल में डांस और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चे राधा-कृष्ण का वेश धारण करके स्कूल पहुंचे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेविका संतोष गहलावत ने शिरकत की। स्कूल में बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृतिका, द्वितीय स्थान पर अरमान व तृतीय स्थान पर भावना रही। मुख्यातिथि संतोष गहलावत ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बतलाया। इस मौके पर मुख्य रूप से ममता भाटिया, आशा, मनप्रीत कौर, ज्योति पांचाल, सज्जन सिंह, गुरजंट सिंह, सुनील पंवार व नवीन मलिक मौजूद थे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button