हरियाणा
स्वच्छता को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – शुक्रवार को बुढ़ाखेड़ा गांव के राजकीय कन्या हाई स्कूल की छात्राओं ने गांव में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे मक्खियों व मच्छरों से बचाव को गांव में सफाई सुनिश्चित करें।
रैली के दौरान अनेक महिलाओं का प्रतिभागी छात्राओं पर सवाल था कि मक्खियां व मच्छरों की भरमार गांव के आसपास की पोल्ट्री हैचरिओं की देन है इसलिए प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वे लोगों का मक्खियों व मच्छरों से छुटकारा दिलाने को मुर्गीखानों के मालिकों पर नकेल कसें। अध्यापिका सुमन व विज्ञान अध्यापक प्रमोद ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।